Friday 10 June 2016

Shri Anil Kumar Ji of Delhi Auto-Driver Who Finds Lost Kids And Gets Them to Home Safely



Shri Anil Kumar Ji Auto Riksha Driver of Delhi

Shri Anil Kumar Ji starts his day at 8 am as he takes out his Auto-Rickshaw and roams around the streets of the Capital, looking for passengers. Well acquainted with the PCR staff, traffic police and beat officials, he greets them with a smile as he confidently manoeuvres on his daily route in southeast Delhi.

Apart from ferrying passengers, the 40-year-old resident of Sangam Vihar has taken up another responsibility. As he moves around Delhi in his auto, he keeps an eye on the roads looking for stranded children. Wherever he finds a kid roaming about, he stops and enquires if he has lost his way. He then makes sure the child reaches home.
Shri Anil Kumar Ji has attached himself with the police and keeps enquiring about children who have gone missing from the area, with the hope of finding them on the road somewhere.

“It all started with an accident but now I take it as my responsibility. A few months ago, I saw an eight-year-old roaming around in Nehru Place. He looked lost and was crying. I asked him how he reached here. He told me he took a bus and his home was very far. I enquired about the bus number and then found out that he had come from Dwarka,” Shri Anil Kumar Ji said.

Shri Anil Kumar Ji said, “I asked him if he remembered his parent’s phone number. He gave me a number and luckily when I called on that number, it was his mother. She told me they stay in Dwarka Mor. I went to drop him home and his mother was very happy. 

I felt very satisfied.”

Since that day, Shri Anil Kumar Ji started looking out for children roaming alone. In another case, reported on May 13, after he dropped a passenger to Kalkaji, Kumar spotted a four-year-old sitting on the roadside near Deshbandhu College. He approached the kid but he refused to talk to Shri Anil Kumar Ji.

“He was crying and I knew he had lost his way. I bought him a soft drink and then started enquiring about his parents from the locals. For three hours, I took him around B, C and E blocks and then went door to door. When we could not find anything I took him to the local police station,” Shri Anil Kumar Ji said.

“The beat constable and I took the kid around the area again and went to different blocks. A person finally identified the child and directed us to his house. His grandparents had been looking for him and were very happy to see him.”

Following these incidents, Shri Anil Kumar Ji  asked the police to share with him details of children who had gone missing so that in case he spots them on the road, he can help reunite them with their families.

“The kinds of incidents involving children that we hear these days scare me. It is important that citizens participate in making the city safe. I am not doing anything extraordinary. I am just doing my duty. Like I take care of my two sons, aged 6 and 11 years, these children who have lost their way are also my responsibility,” Shri Anil Kumar Ji said.

DCP, southeast, MS Randhawa said, “If all citizens become as active, helpful and involved as Kumar, then crime can definitely be prevented. 

We have recommended Shri Anil Kumar Ji's name  for an Award.”

Shri Anil Kumar Ji of Delhi Auto-Driver Who Finds Lost Kids And Gets Them to Home Safely




पेशे से ऑटो चालक अनिल कुमार की ज़िंदगी सुबह 8 बजे से शुरू होती है. वे अपने ऑटो रिक्शा को निकालते हैं और यात्रियों, सवारियों के लिए राजधानी की सड़कों पर चारों ओर घुमते हैं. वे पीसीआर स्टाफ, यातायात पुलिस और अन्य बीट अधिकारियों सभी से अच्छी तरह से परिचित हैं. वे उन सभी को रास्ते में एक विश्वास भरी मुस्कान देते हैं और दुआ-सलाम करते हैं और अपने दैनिक मार्ग दक्षिण-पूर्व दिल्ली की ओर निकल जाते हैं.
यात्रियों और सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के अलावा संगम विहार निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार ने एक और जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है. जैसे-जैसे उनकी ऑटो दिल्ली की सड़कों पर आगे की ओर बढ़ती जाती है, उनकी नज़रें भूले-भटके और असहाय बच्चों की तलाश करती रहती है. जब भी उनकी नज़र किसी असहाय बच्चे पर पड़ती है और वे उसे भटकते हुए पाते हैं, तो ऑटो रोक कर वे उस बच्चे से पूछताछ करते हैं, अगर वह अपना रास्ता भूल गया है, तो उस बच्चे को अनिल उसके घर तक पहुंचाते हैं.

खास बात ये है कि कुमार पुलिस के संपर्क में रहते हैं. जब भी कोई बच्चा किसी क्षेत्र में गुम हो जाता है, तो उसकी जानकारी कुमार को हो जाती है. और कहीं न कहीं सड़कों पर कुमार उस बच्चे के मिलने की उम्मीद में घूमते रहते हैं.
सड़कों पर असहाय बच्चों को तलाशने के बारे में अनिल कुमार कहते हैं-'इसकी शुरुआत कब और कैसे हो गई, मुझे पता ही नहीं चला. लेकिन अब इस काम को मैंने जिम्मेदारी के रूप में ले लिया है. कुछ दिनों पहले नेहरु प्लेस में एक 8 साल के बच्चे को मैंने सड़क पर घूमते देखा. वह खोया हुआ दिख रहा था और बहुत रो रहा था. मैंने उस बच्चे से पूछा कि तुम यहां कैसे आये. उसने मुझसे कहा कि उसने एक बस ली थी, और उसका घर यहां से काफ़ी दूर है. मैंने उस बस के बारे में पता लगाया, और तब जाकर मुझे पता चला कि वह बच्चा द्वारका से भटक कर यहां आ गया है.'
कुमार ने कहा -'मैंने उस बच्चे से पूछा कि क्या उसे अपने माता-पिता का फ़ोन नम्बर याद है. तब उस बच्चे ने मुझे एक नंबर दिया. नसीब अच्छा था कि जब मैंने उस नंबर पर फोन मिलाया, तो फोन पर उस बच्चे की मां थी. उन्होंने कहा कि वे द्वारका में रहती हैं. मैंने उस बच्चे को उसके घर तक छोड़ा और उसकी मां काफ़ी खुश थीं. उस वक़्त मुझे काफ़ी संतुष्टि मिली.'


उसी दिन के बाद से अनिल ने सड़कों पर अकेले घूमने वाले बच्चों को तलाशना शुरू कर दिया. एक अन्य मामले में 13 मई को जब वे एक सवारी को कालका जी मंदिर छोड़ने गये थे, तब उन्होंने एक चार साल के बच्चे को देशबंधु कॉलेज के पास सड़क के किनारे बैठा पाया. उन्होंने बच्चे से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कुमार से बात करने से मना कर दिया.
उनके अनुसार, 'वह बच्चा काफ़ी रो रहा था. मुझे पता था कि वह अपना रास्ता भूल गया है. मैंने उसके लिए एक Soft Drink खरीदी और फिर उससे उसके मम्मी-पापा के बारे में पूछना शुरू कर दिया. लगातार तीन घंटे तक मैं उस बच्चे को B, C और E ब्लॉक में डोर-टू-डोर ले गया, पर उस बच्चे के मां-बाप का कोई पता नहीं चल पाया. जब मैं उस बच्चे के अभिभावक को नहीं ढूंढ सका, तब जाकर मैंने उस बच्चे को स्थानिय पुलिस के हवाले कर दिया.'


'मैं और बीट कांस्टेबल फिर से उस बच्चे को उस क्षेत्र के चारों ओर लेकर गये. अंत में एक आदमी ने उस बच्चे को पहचाना और उस बच्चे के घर का पता बताया. उस बच्चे के दादा उसका इंतज़ार कर रहे थे और उसे देखकर काफ़ी खुश हुए.'
इन घटनाओं के बाद कुमार पुलिस से उन बच्चों की डिटेल साझा करने को कहते रहते हैं, जो बच्चे गुम हो जाते हैं. इसलिए वे सड़कों पर वैसे बच्चों की तलाश करते रहते हैं, ताकि वे उन बच्चों को उनके परिवार से मिला सकें.
वे कहते हैं 'इन दिनों कई तरह की घटनाओं में बच्चों के शामिल होने की बात से मैं डर जाता हूं. शहर को सुरक्षित बनाने में हर नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है. मैं कोई असाधारण काम नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ़ अपना कर्तव्य निभा रहा हूं. जिस तरह से मेरे दो बटे हैं-एक 6 साल और दूसरा 11 साल का, ये भूले हुए बच्चे मेरे बच्चों की तरह ही हैं और उन्हें उनके घर पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है.'
दिल्ली, दक्षिण-पूर्व के डीसीपी एम.एस. रंधावा कहते हैं कि 'अगर हर नागरिक कुमार की तरह ही सक्रिय, मददगार के रूप में शामिल हो जाए, तो निश्चित रूप से अपराधों को रोका जा सकता है. कुमार के इन्हीं कामों की बदौलत मैंने उनका नाम एक विशेष पुरस्कार के लिए नामित किया है.'  




http://super-human-being.blogspot.in/2016/06/a-good-guy-took-15-kids-for-free-lunch.html
#Super-Human-Being
#Human-Being
#super_human_being_in_real_life
#super_humanof_world
super human mp3
super human movie


www.Super-Human-Being.blogspot.com



MLM Gateway - Helping network marketers build their business